Jabalpur News: बिलहरी माॅडल टाउन सहित अन्य जगह हुई चोरियों का खुलासा, चोरी का सोना गिरवी रख गोल्ड लोन ले लेते थे शातिर चोर
Jabalpur News: Thefts that took place in Bilhari Model Town and other places have been revealed, the cunning thieves used to take gold loans by keeping the stolen gold as collateral

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। गोराबाजार थानाक्षेत्र में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर चोरों ने क्राइम ब्रांच ने दबोच लिया। पकड़े गए चोर इतने शातिर थे कि घटना को अंजाम देने के बाद वे चुराए गए गोल्ड को गिरवी रखकर गोल्ड लोन ले लेते थे। क्राइम ब्रांच ने उनके पास लाखों रुपए का चोरी का माल भी बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों पूर्व गोराबाजार के मॉडल टाउन व अन्य स्थानों में चोरी की घटनाएं होने के बाद प्रकरण दर्ज कर थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम आरोपियों की तलाश में जुटी थी। जांच के दौरान क्राइम ब्रांच ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चेरीताल निवासी प्रदीप विश्वकर्मा, फूटाताल निवासी मोहसिन खान और अंकित बैन को हिरासत में लेकर पूछताछ की पता चला कि उन लोगों ही थानाक्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
पूछताछ के दौरान चोरों ने बताया कि उन्होंने कुछ जेवरात तो हनुमानताल स्थित एक ज्वेलरी शॉप में गिरवी रखा तो वहीं कुछ जेवरात मणप्पुरम फायनेंस में गिरवी रखकर गोल्डलोन ले लिया गया है। इसके अलावा उनके पास से एक जोड़ी सोने की चूड़ी, एक सोने की चेन, सोने के टॉप, सोने के कान के फूल, चांदी की पायल, करधन, चांदी का बिस्कुट, चांदी कड़ा, सिक्का सहित अन्य जेवरात बरामद हुए हैं।
थाना पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर अन्य चोरियों के संबंध में भी पता लगाने का प्रयास कर रही है। चोरों को दबोचने में एसआई चंद्रकांत झा, एएसआई धनंजय सिंह, प्रशांत सोलंकी, प्रधान आरक्षक अटल ,सत्येन, प्रधान, आरक्षक वीरेंद्र सिंह, आरक्षक त्रिलोक पारधी, राजेश मिश्रा, विनय सिंह, राजेश और मन्नू सिंह की सराहनीय भूमिका रही।